Trending News

ट्रंप की टैरिफ टिप्पणी पर भड़के राम गोपाल यादव, केंद्र सरकार को बताया कमजोर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 30-Jul-2025
:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और व्यापारिक रणनीति पर सवाल उठाए। यादव ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ट्रंप की धमकियों के सामने घुटने टेक रही है और देश के हितों की रक्षा के लिए कोई ठोस रुख नहीं दिखा रही। ट्रंप ने कहा है कि भारत द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर ऊंचा टैरिफ लगाने के चलते अमेरिका भी भारतीय निर्यात पर 20% से 25% तक टैरिफ लगा सकता है। यादव ने सरकार से इस बयान का कड़ा जवाब देने और अमेरिका के सामने सख्त रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के नाम पर देश के व्यवसायों और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जिससे आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ सकता है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News