Trending News

कांग्रेस में असंतोष की चिंगारी : थरूर बोले “मौनव्रत”, तिवारी ने गीत के जरिये जताई नाराज़गी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 29-Jul-2025
:

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी को बोलने का अवसर नहीं दिए जाने से पार्टी के भीतर असंतोष उभरकर सामने आया है। पहले से ही नाराज कांग्रेस नेतृत्व ने सरकार द्वारा इन दोनों को विदेश प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी। अब उन्हें संसद में बोलने से रोके जाने पर पार्टी की नीतियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शशि थरूर ने मीडिया से दूरी बनाते हुए एक ही शब्द कहा— “मौनव्रत”, जबकि मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति गीत की पंक्तियाँ साझा कर अपनी नाराज़गी परोक्ष रूप से जाहिर की। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर थरूर को बोलने नहीं दे रही है, पर “राष्ट्रीय हित में उन्हें कोई नहीं रोक सकता।”

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने आंतरिक व्यवस्था के तहत थरूर को बंदरगाह विधेयक और तिवारी को खेल विधेयकों पर बोलने का मौका दिया है, पर आलोचकों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर बोलने देना चाहिए था।

इस पूरे घटनाक्रम से पार्टी की अंदरूनी एकता और निर्णय प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं, और भाजपा को कांग्रेस को घेरने का अवसर मिल गया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस असंतोष को कैसे संभालती है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News