ड्रग पार्टी में पकड़े गए प्रांजल खेवलकर की शराब पीने की पुष्टि, 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत
पुणे में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई कथित ड्रग पार्टी में शामिल पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और एक अन्य व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की मेडिकल रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि हुई है। इस मामले में खेवलकर की पत्नी और राकांपा (एसपी) की राज्य इकाई अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले से मुलाकात की।
पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के साढ़े तीन बजे स्टूडियो अपार्टमेंट में की गई छापेमारी के दौरान कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब बरामद की गई। इस पार्टी से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, ड्रग्स की सप्लाई और सोर्स का पता लगाने के लिए हिरासत जरूरी है। अदालत ने सातों आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
प्रांजल खेवलकर ने खुद को उद्यमी, समाजसेवी, डॉक्टर और निर्माता बताया है। वे 'ना होना तुमसे दूर' नामक संगीत वीडियो और 'समर प्रोडक्शन' हाउस से जुड़े हुए हैं। उनके वकील विजय थोम्ब्रे ने खेवलकर को झूठा फंसाए जाने का दावा किया है और कहा कि यह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित मामला है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल