Trending News

अखिलेश का बैरिकेड कूदना वायरल, धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर बोला हमला

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

नई दिल्ली। बिहार में चल रहे और अन्य राज्यों में प्रस्तावित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष के विरोध मार्च के दौरान सोमवार को संसद भवन से निर्वाचन सदन तक जाने की कोशिश में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को बैरिकेड्स कूदते हुए दिखाया गया, जबकि अन्य विपक्षी नेता मार्च जारी रखे हुए थे।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के चुनाव आयोग मार्च पर पलटवार करते हुए कहा कि INDI गठबंधन के लोग, विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो आए दिन संविधान की दुहाई देते हैं, आज सबसे ज्यादा संविधान विरोधी काम वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग की नियमित और सिद्ध प्रक्रिया है, जो मतदाता सूची को व्यवस्थित करने के लिए हर राज्य में होती है।

धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पहले EVM पर झूठ फैलाती है, कभी महाराष्ट्र, कभी हरियाणा की बातें उठाती है और झूठ का नया पहाड़ खड़ा करती है। 2014, 2019 और 2024 सहित कई चुनावों में लगातार हार के कारण कांग्रेस दिवालियापन की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारतीय मीडिया ने तथ्यों के आधार पर राहुल गांधी के हर झूठ को बेनकाब किया है।

प्रधान ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष वोटबैंक की राजनीति में लिप्त हैं, घुसपैठियों को मतदाता बनाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा सही जानकारी देने पर विपक्ष आयोग को ध्वस्त करने जैसी भाषा बोलता है, जो देश को बांटने की साजिशों को बढ़ावा देती है


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News