Trending News

रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल: किसान से 10 हजार रुपये मांगने पर एसीओ ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Jul-2025
:

उत्तर प्रदेश के सदर तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल की पहचान विवेक मिश्रा के रूप में हुई है।

कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि सारीपुर गांव के एक किसान से एक बिस्वा ज़मीन पर कब्जा दिलाने के बदले में लेखपाल विवेक मिश्रा ने 10 हजार रुपये की मांग की थी। किसान ने इस बारे में एसीओ टीम को सूचना दी, जिसके बाद जाल बिछाकर लेखपाल को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज के मैदान से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लेखपाल से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच एसीओ टीम के द्वारा की जा रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News