कश्मीरी पंडित महिला की 35 साल पुरानी हत्या मामले में एसआईए की छापेमारी
श्रीनगर, 12 अगस्त। राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने 35 साल पहले कश्मीरी पंडित महिला सरला भट की हत्या की जांच के सिलसिले में मंगलवार को मध्य कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार, प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व सदस्यों सहित कई लोगों के घरों पर तलाशी ली गई।
अप्रैल 1990 में सोरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रावास से लापता हुई सरला भट का शव बाद में श्रीनगर में मिला था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने पूर्व जेकेएलएफ नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल के आवास पर भी तलाशी ली। यह मामला हाल ही में एसआईए को सौंपा गया है।
श्रीनगर जिले के निगीन थाने में एफआईआर संख्या 56/1990 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सरला भट की हत्या कश्मीरी पंडित समुदाय को भारतीय खुफिया एजेंसियों का एजेंट बताकर घाटी से खदेड़ने की बड़ी साजिश का हिस्सा थी। भय और प्रशासन की असमर्थता के कारण लगभग पूरा कश्मीरी पंडित समुदाय घाटी छोड़ने को मजबूर हो गया था। पलायन के बाद समुदाय ने भीषण गर्मी में तंबुओं में रहकर कठिन परिस्थितियों का सामना किया और नए सिरे से जीवन शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की, जबकि घाटी में उनके घर और संपत्तियां लूट ली गईं या आग के हवाले कर दी गईं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल