Trending News

अमेठी में अनियंत्रित पुलिस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 13-Aug-2025
:

अमेठी, 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार तड़के शौच के लिए बाहर गई 34 वर्षीय महिला की कथित तौर पर एक अनियंत्रित पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतारा गांव के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, चेतारा निवासी अंजुम बानो सुबह करीब चार बजे शौच के लिए बाहर गई थीं और सड़क किनारे बैठी थीं, तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने नियंत्रण खो दिया, उन्हें टक्कर मार दी और खाई में पलट गया।

परिवार के सदस्य उन्हें तिलोई के रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत अमेठी जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है और दावा किया जाता है कि हर घर में शौचालय है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News