फैसल पटेल ने मोदी सरकार की तारीफ की, कांग्रेस को दी आंतरिक सुधार की नसीहत
नई दिल्ली, 12 अगस्त। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्र सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि “देश सुरक्षित हाथों में है” और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों के प्रदर्शन को लेकर गर्व व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस से नाराज़ नहीं हैं और फिलहाल सार्वजनिक जीवन से ब्रेक ले चुके हैं।
भरूच से तीन बार लोकसभा सांसद और लगभग तीन दशकों तक राज्यसभा सदस्य रहे अहमद पटेल का 2020 में कोविड से निधन हुआ था। फैसल ने कुछ महीने पहले कहा था कि उन्हें अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का अवसर नहीं दिया गया और उन्होंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद कर दिया है।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के संचालन की प्रशंसा करते हुए फैसल ने कहा कि केंद्र ने इसे बेहतरीन तरीके से संभाला। उन्होंने एएनआई से कहा, “सशस्त्र बलों ने शानदार काम किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन नेतृत्व दिखाया और हमें बड़े संकट से बाहर निकाला। जयशंकर के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। मोदी जिस तरह से नौकरशाहों को चुनते हैं और उन्हें मंत्रालयों में जिम्मेदारी देते हैं, वह सराहनीय है।”
कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर उन्होंने कहा कि पार्टी आंतरिक समस्याओं से जूझ रही है और शीर्ष नेताओं को सही सलाह नहीं मिल रही है। फैसल ने राहुल गांधी को मेहनती नेता बताते हुए शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट को प्रतिभाशाली और योग्य नेता माना। उन्होंने कहा, “वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उनके सलाहकार अच्छा काम नहीं कर रहे, आते-जाते रहते हैं।”
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल