Trending News

तमिलनाडु में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के घर-घर पहुंचेगा राशन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Aug-2025
:

चेन्नई, 12 अगस्त। तमिलनाडु में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को राशन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। ‘मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना’ के तहत सरकार चावल और चीनी सहित आवश्यक राशन सामग्री लाभार्थियों के घर-घर पहुंचाएगी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे 21 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिलेगा। इसमें 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लक्षित लाभार्थी हैं। योजना के तहत हर दूसरे शनिवार और रविवार को राशन सामग्री पात्र लाभार्थियों के घर पहुंचाई जाएगी।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लाभार्थियों से संबंधित विवरण प्राप्त कर क्षेत्रीय कर्मचारियों को उपलब्ध करा दिए हैं। कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने की मशीन और ई-पीओएस मशीन की मदद से सामग्री पहुंचाएंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस जनहितैषी कदम पर 30.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार का उद्देश्य समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करना है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News