Trending News

धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गंभीर आरोप, प्रोफेसर रविकांत पर FIR दर्ज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 05-Aug-2025
:

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह शिकायत बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र गौर द्वारा छतरपुर के बमीठा थाने में दर्ज कराई गई।

प्रोफेसर रविकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी का आरोप लगाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नॉन बायोलॉजिकल’ करार देते हुए शास्त्री को फांसी देने की मांग की थी। दरअसल, 28 जुलाई की रात छतरपुर के लवकुछ नगर में 13 महिलाओं को एंबुलेंस में ले जाते पकड़ा गया था, जो बागेश्वर धाम में पिछले छह महीने से रह रही थीं और उन पर चोरी व चेन स्नैचिंग के आरोप लगे थे। इसी घटनाक्रम के बाद प्रोफेसर की पोस्ट वायरल हुई। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया में कहा कि सनातन और हिंदुत्व के खिलाफ साजिशें हो रही हैं, लेकिन वे अंतिम सांस तक इसकी रक्षा करते रहेंगे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News