‘मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री: स्पेस डे से लेकर मराठा किलों तक, शुभांशु से की शुरुआत, खुदीराम बोस को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 124वें संस्करण को संबोधित किया। यह संबोधन संसद के मानसून सत्र के बीच आया है, जहां 'ऑपरेशन सिंदूर' और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे विषय चर्चा में हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मालदीव यात्रा से लौटे हैं और ऐसे समय में उनके इस कार्यक्रम पर सबकी निगाहें थीं।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला के उल्लेख से की। उन्होंने कहा, "शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा देश गर्व से भर गया।" मोदी ने बताया कि अगस्त 2023 में चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश में साइंस और स्पेस को लेकर बच्चों में नई जिज्ञासा जगी है। उन्होंने कहा कि अब छोटे-छोटे बच्चे भी स्पेस में जाने की बातें कर रहे हैं।
उन्होंने 'इंस्पायर मानक' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत हर स्कूल से 5 बच्चे चुने जाते हैं, जो अपने आइडिया प्रस्तुत करते हैं। चंद्रयान 3 के बाद ऐसे बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगामी 23 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘नेशनल स्पेस डे’ पर सुझाव देने के लिए लोगों से नमो भारत ऐप पर मैसेज भेजने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यूनेस्को द्वारा हाल ही में 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 11 किले महाराष्ट्र में और 1 किला तमिलनाडु में स्थित है। उन्होंने कहा कि हर किला इतिहास के किसी न किसी पन्ने से जुड़ा हुआ है, हर पत्थर किसी ऐतिहासिक घटना का गवाह है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि इन किलों की यात्रा करें और अपने इतिहास को जानें।
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के बलिदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, "11 अगस्त 1908, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक जेल में 18 साल का युवक अंग्रेजों के खिलाफ अपने देशप्रेम की कीमत चुका रहा था। उसके चेहरे पर भय नहीं, गर्व था। वह वीर खुदीराम बोस थे।"
अंत में प्रधानमंत्री ने अगस्त महीने को क्रांति का महीना बताया। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि होती है, 8 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में याद किया जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 7 अगस्त को 'नेशनल हैंडलूम डे' को 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल