Trending News

काशीपुर मंडी सचिव रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार सतर्कता अधिष्ठान ने 1.20 लाख रुपये लेते पकड़ा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Jul-2025
:

उत्तराखंड के सतर्कता अधिष्ठान ने मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रभारी मंडी सचिव पूरन सैनी को 1,20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस नवीनीकरण के एवज में प्रति लाइसेंस 60,000 रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद की गई।

शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की हल्द्वानी शाखा ने योजना बनाकर कार्रवाई की। जाल बिछाने के बाद सैनी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News