मुंबई में मूसलाधार बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी, पुलिस ने घरों में रहने की अपील की
मुंबई और आसपास के जिलों में शुक्रवार को तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। नागरिकों की सुबह तेज बारिश के साथ हुई और सीएसएमटी, भायखला, कुर्ला और मुलुंड जैसे प्रमुख इलाकों में लगातार बारिश देखी गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आगे और तेज़ बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा और पुणे के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का मतलब है "कार्रवाई करें", जबकि ऑरेंज अलर्ट "तैयार रहें" और येलो अलर्ट "सावधान रहें" का संकेत देता है।
मुंबई पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारी बारिश के कारण नागरिक जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें, तटीय इलाकों से दूर रहें और वाहन सावधानी से चलाएं। पुलिस ने यह भी बताया कि उनके अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 100 नंबर डायल कर सकते हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल