Trending News

कोरापुट में शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

कोरापुट। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कोरापुट में शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अस्पताल में बेड की क्षमता बढ़कर 650 हो गई है। उन्होंने बताया कि नया भवन 280 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि कोरापुट और आसपास के इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज के शहरों में न जाना पड़े। इस मेडिकल कॉलेज से मलकानगिरी, नबरंगपुर और रायगढ़ जिलों के साथ-साथ पड़ोसी आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में सभी रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे।

माझी ने बताया कि अस्पताल से सटे दो एकड़ भूखंड पर 41.15 करोड़ रुपये की लागत से एक कैंसर उपचार केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में वर्तमान में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और ढेंकानाल, भद्रक, जगतसिंहपुर तथा नवरंगपुर में चार और मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जयपुर-बर्मापुर-भुवनेश्वर आर्थिक गलियारे के रूप में छह लेन वाला राजमार्ग विकसित करने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत राज्य की लगभग 80 प्रतिशत आबादी यानी 3.46 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिल रही है। अब तक इन दोनों योजनाओं के तहत 3.91 लाख लोगों को 900 करोड़ रुपये की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News