राहुल गांधी पर मेघवाल का निशाना, कहा- चुनाव प्रक्रिया पर शिकायत है तो आयोग के पास जाएं
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर तथ्यों की अनदेखी और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर यदि कांग्रेस को कोई शिकायत है, तो उसे निर्वाचन आयोग के समक्ष रखनी चाहिए, न कि संसद को बाधित करना चाहिए।
मेघवाल ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि सरकार विपक्ष से बार-बार संसद के सुचारू संचालन का अनुरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी की मंशा समझ से परे है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राहुल गांधी की लोकसभा में चर्चा की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ ने भी निर्वाचन आयोग के कार्यों पर चर्चा की अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि यह एक स्वतंत्र संस्था है।
गोवा में अनुसूचित जनजातियों के लिए विधानसभा सीटों के आरक्षण पर उन्होंने कहा कि वहां एसटी आबादी बढ़ने के बावजूद कोई विधायक नहीं है, इसलिए सरकार उनके हक में विधेयक ला रही है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता। राज्यसभा में सीआईएसएफ तैनाती को लेकर उठे सवाल पर मेघवाल ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति का है, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल