अमेरिका की पाक पर मेहरबानी फिर उजागर, सेना ने 54 साल पुरानी साजिश का दिखाया सबूत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को टैरिफ लगाने की धमकी के बीच भारतीय सेना ने अमेरिका का असली चेहरा उजागर किया है। पूर्वी कमांड ने एक्स पर 54 साल पुरानी अखबार की कटिंग साझा की है, जिसमें साफ लिखा है कि 1954 से 1971 के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा के हथियार भेजे थे। इस कटिंग के अनुसार, इन्हीं हथियारों के दम पर पाकिस्तान ने भारत से 1965 और 1971 में युद्ध लड़ा।
सेना द्वारा शेयर की गई यह कटिंग 5 अगस्त 1971 की है। इसमें तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री वीसी शुक्ला का बयान है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा में बताया कि बांग्लादेश में विद्रोह के दौरान नाटो देशों और सोवियत संघ से पाकिस्तान को हथियार देने की अपील की गई थी। कटिंग में यह भी बताया गया है कि अमेरिका और चीन ने मिलकर पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई की थी। वहीं दूसरी ओर ट्रंप सरकार पाकिस्तान के टैरिफ को 29 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत कर चुकी है, जबकि भारत को रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दे रही है। भारत ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी देश खुद रूस से बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहे हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल