खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित, जम्मू से नहीं रवाना हुआ कोई नया जत्था
खराब मौसम के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी नए जत्थे को अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई है। तीर्थयात्रियों को जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में ही रोक दिया गया है और मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा।
यात्रा सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण जम्मू से गुफा मंदिर की ओर यात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया। यह दूसरी बार है जब जम्मू से यात्रा स्थगित की गई है। इससे पहले 17 जुलाई को भी भारी बारिश के कारण यात्रा रद्द की गई थी।
गौरतलब है कि 3 जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा में अब तक चार लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम के अनुसार यात्रा पर निर्णय लिया जा रहा है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल