Trending News

हुकटा ने उठाई जॉब सिक्योरिटी की मांग, कैथल में सौंपा ज्ञापन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 30-Jul-2025
:

कैथल। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) ने प्रदेश सरकार द्वारा वायदे अनुसार अनुबंधित शिक्षकों को जॉब सिक्योरिटी देने में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई है। इसी कड़ी में हुकटा प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा कैथल जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सौंपा गया।

हुकटा प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर्स की तरह सेवा सुरक्षा देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यानपूर्वक सुनी और विश्वास दिलाया कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से रखेंगी तथा विधानसभा के मानसून सत्र में इसे सख्ती से प्रस्तुत करवाकर क्रियान्वयन का प्रयास करेंगी।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. महेश, डॉ. रविंद्र जांगड़ा और डॉ. नवीन शर्मा ने किया। उनके साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल से डॉ. विनय गोपाल त्रिपाठी, डॉ. गोविन्द वल्लभ, डॉ. हरीश कुमार सहित अन्य अनुबंध प्राध्यापक मौजूद रहे। हुकटा का कहना है कि जब तक कानून बनाकर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को सेवा सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक ज्ञापन अभियान जारी रहेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News