Trending News

लद्दाख में तैयार हो रही देश की नई सैन्य ताकत, न्योमा एयरफील्ड अक्टूबर तक होगा तैयार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Jul-2025
:

भारत अपनी सैन्य क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। इस क्रम में लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के समीप स्थित न्योमा क्षेत्र में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुध एयरफील्ड प्रोजेक्ट के अक्टूबर तक पूर्ण होने की संभावना है।

13,710 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह एयरफील्ड दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टियों में से एक है, जहां सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा इसे अपग्रेड किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मूल हवाई पट्टी को बढ़ाकर उसे 2.7 किलोमीटर लंबे 'रिजिड पेवमेंट' रनवे में परिवर्तित किया गया है। अपग्रेड में डिस्पर्सल एरिया और टर्निंग पैड भी शामिल किए गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस अपग्रेड पर लगभग 230 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके पूर्ण हो जाने पर दोनों दिशाओं से सभी प्रकार के फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट्स का संचालन संभव होगा। इनमें भारी परिवहन विमान से लेकर फाइटर जेट्स तक शामिल होंगे। एक अधिकारी के अनुसार, 46 मीटर चौड़ाई वाला रनवे पूरी तरह तैयार है, साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कॉम्प्लेक्स, हैंगर, क्रैश बे, वॉच टावर, आवास और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे भी लगभग पूर्ण हो चुके हैं।

न्योमा एयरफील्ड इस क्षेत्र में तैनात सैनिकों के लिए अग्रिम पड़ाव स्थल (फॉरवर्ड स्टेजिंग ग्राउंड) के रूप में कार्य करेगा और रसद आपूर्ति में तेजी लाएगा। यह एयरफील्ड 2026 की शुरुआत तक युद्ध अभियानों में भी सहायक बनेगा, हालांकि इसकी ऊंचाई जैसे कारक संचालन की सीमाएं तय कर सकते हैं, जैसा कि चीन की एयरफोर्स को भी एलएसी पर सामना करना पड़ता है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News