एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन का संसद परिसर में प्रदर्शन, 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो' के लगे नारे
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित कई दलों के नेताओं ने मकर द्वार के पास एकजुट होकर 'एसआईआर वापस लो' और 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो' जैसे नारे लगाए।
विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर संसद में चर्चा कराई जाए। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियादी अवधारणाओं पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
उधर, संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को पहली बार लोकसभा में प्रश्नकाल शांतिपूर्ण ढंग से चला। लेकिन बिहार में मतदाता सूची संशोधन और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की विपक्ष की मांग के चलते कार्यवाही में बार-बार व्यवधान आ रहा है।
आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह का वक्तव्य प्रस्तावित है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को संबोधन दे सकते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भी इस विषय पर बोलने की संभावना है।
राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दोपहर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर वक्तव्य देंगे।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल