झारखंड विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा 'इंडिया' गठबंधन
झारखंड में सत्तारूढ़ 'इंडिया' गठबंधन ने बिहार सहित अन्य राज्यों में निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। गठबंधन ने यह निर्णय गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई और 'इंडिया' गठबंधन निर्वाचन आयोग के इस फैसले का विरोध करता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में इस विषय पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। सत्र शुक्रवार से शुरू होकर सात अगस्त तक चलेगा और इसमें पांच कार्यदिवस निर्धारित हैं। गठबंधन ने विपक्ष के सवालों का तार्किक जवाब देने की भी रणनीति तय की है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल