Trending News

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Aug-2025
:

बीजापुर, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है और बेहतर उपचार के लिए उन्हें रायपुर भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में सोमवार से जारी इस अभियान में डीआरजी का दल मंगलवार को क्षेत्र में पहुंचा, जिसके बाद से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी घायल होने की आशंका जताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा जा रहा है। अभियान अभी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News