Trending News

‘ऑपरेशन महादेव’ में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकी ढेर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 29-Jul-2025
:

श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम के जंगलों में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथियों को मार गिराया। सेना के पैरा कमांडो और 24वीं राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिब्रान सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल था।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। सुरक्षाबलों ने सैटेलाइट फोन के तकनीकी संकेतों के आधार पर इस अभियान को अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल से एम4 कार्बाइन, दो एके राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए।

इस कार्रवाई के बाद शहीद नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सुरक्षाबलों की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि उन्हें भरोसा था कि आतंकी मारे जाएंगे। इंदौर निवासी सुशील नथानियल के भाई विकास कुमरावत ने भी राहत जताई और इसे सरकार व सेना की विशेष उपलब्धि बताया।

मारे गए आतंकियों के शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं ताकि औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने पुष्टि की कि अभियान लंबा चला और अंतिम रिपोर्ट तक ऑपरेशन जारी रहा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News