टीएमसी में बड़ा बदलाव, कल्याण और सुदीप को हटाकर अभिषेक बने संसदीय दल के नेता
2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की कवायद तेज हो गई है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में टीएमसी की छवि मजबूत करने और इंडिया गठबंधन में प्रभाव बढ़ाने के लिए नई रणनीति बनाई थी, जिसके तहत दिल्ली में नई टीम खड़ी की जानी थी। लेकिन सांसदों के साथ हुई एक 12 मिनट की ऑनलाइन बैठक के बाद यह योजना धराशायी हो गई।
इस बैठक में ममता बनर्जी ने मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी की भूमिका पर सवाल उठाए और उनकी जगह काकोली दस्तीदार को जिम्मेदारी देने की बात कही। इस पर कल्याण बनर्जी भड़क गए और तत्काल इस्तीफा दे दिया। इसके बाद संसदीय दल के नेता सुदीप बनर्जी को भी पद से हटाते हुए अभिषेक बनर्जी को संसदीय दल का नया नेता घोषित किया गया।
हालांकि, कल्याण बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताते हुए कहा कि गैरहाजिर सांसदों की जिम्मेदारी उन पर क्यों डाली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह लगातार समन्वय का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सांसद संसद में उपस्थित ही नहीं होते। अभिषेक बनर्जी अब दिल्ली में पार्टी का नेतृत्व करेंगे, जबकि ममता बनर्जी बंगाल की राजनीति में सक्रिय रहेंगी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल