रूस के हमलों के बाद बदला जेलेंस्की का रुख, सीजफायर पर बातचीत को तैयार, ट्रंप ने दी 50 दिन की चेतावनी
यूक्रेन पर रूस के लगातार और तीव्र हमलों के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का रुख नरम होता दिख रहा है। जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्धविराम (सीजफायर) को लेकर बातचीत का संकेत दिया है। उनका कहना है कि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर आधिकारिक बातचीत हो सकती है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने जेलेंस्की को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें युद्धविराम समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों पर भी तेज़ी से काम कर रही है ताकि रूस पर कूटनीतिक दबाव बनाया जा सके।
बीती शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "रूस फैसला लेने से कतरा रहा है। सीजफायर करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। लंबे समय की शांति स्थापित करने के लिए एक आधिकारिक बैठक बेहद जरूरी है।"
इस दिशा में यूक्रेन ने पूर्व रक्षा मंत्री उमेरोव को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद की कमान सौंपी है। अब उन्हीं की अगुआई में रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर वार्ता की कोशिशें हो रही हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत विफल रही है।
दरअसल रूस ने युद्धविराम के बदले कई शर्तें रख दी हैं, जिनमें यूक्रेन के चार कब्जा किए गए क्षेत्रों को रूस को सौंपने की मांग भी शामिल है। यूक्रेन ने इन मांगों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को सीजफायर के लिए 50 दिन की मोहलत दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस तय समय में युद्धविराम पर सहमत नहीं होता, तो उसे 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रूस से व्यापार करने वाले देशों पर भी 500 प्रतिशत का टैरिफ लागू कर दिया जाएगा।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल