वायरल वीडियो बना वजह, एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा
एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद कंपनी और बायरन को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
कंपनी ने अपने आधिकारिक लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि एस्ट्रोनॉमर अपने नेताओं से सही आचरण और जवाबदेही की अपेक्षा करता है। हाल की घटनाएं इस मानक पर खरी नहीं उतरीं। एंडी बायरन ने सीईओ पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया है। बायरन को शुक्रवार को छुट्टी पर भेज दिया गया था, और अब कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पीट डेजॉय अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट चल रहा था। मंच पर कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन परफॉर्म कर रहे थे, तभी कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट की ओर घूम गया। दोनों एक-दूसरे की बांहों में नजर आए और कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे थे। कैमरा उनकी ओर आते ही दोनों अचानक असहज हो गए।
क्रिस मार्टिन ने मंच से मजाक करते हुए कहा, “अरे, इन दोनों को देखो। या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं।” इस पर दर्शक हंसने लगे, और कैमरा देखते ही बायरन और कैबोट मुंह छुपाते हुए वहां से हट गए।
इस वीडियो के वायरल होते ही यह घटना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई, जिसके बाद अंततः एंडी बायरन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल