पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या, बंगाल जेल से रची गई थी साजिश
पटना के पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने शनिवार को कोलकाता से मुख्य शूटर समेत 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। अब इस मामले में कई अहम खुलासे हो रहे हैं।
जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से रची गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने ही इस हत्या की योजना तैयार की और अपने खास गुर्गे तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को सुपारी दी थी।
बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार देर रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से तौसीफ समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि शेरू सिंह गिरोह ने ही चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, शेरू सिंह और तौसीफ रजा की दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी। इस समय शेरू पुरुलिया जेल में बंद है। चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार को जेल में जाकर शेरू सिंह से पूछताछ की।
गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपी शेरू सिंह के गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस अब उनके मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट की गहन जांच कर रही है। खास बात यह है कि कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उसी आवासीय परिसर से इन आरोपियों को पकड़ा गया, जहां 9 जून 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर भी किया गया था।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल