जन्मदिन की मिठास के बीच राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी तकरार
खड़गे केक काटते दिखे, राहुल-प्रियंका ने किया जश्न खास, नड्डा बोले- चर्चा जरूर होगी
संसद का मानसून सत्र जहां एक ओर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे से भरा रहा, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन भी जोर-शोर से मनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खड़गे को केक काटते हुए देखा गया, जिसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया। राहुल के इस अंदाज ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया और कांग्रेस सांसदों में उत्साह देखा गया।
वीडियो में प्रियंका गांधी भी नजर आईं, जिन्होंने खुद सामने आकर सभी को केक खिलाया। प्रियंका के इस gesture की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। यह दृश्य कांग्रेस नेतृत्व के बीच आत्मीय संबंधों और सौहार्द्र को दर्शाता है।
लेकिन जन्मदिन की मिठास ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। उसी दिन राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर चर्चा की मांग रख दी। अपने संबोधन में खड़गे ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम का श्रेय लिए जाने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि ट्रंप 24 बार दावा कर चुके हैं कि उनके कारण भारत-पाक युद्ध नहीं हुआ, जो देश का अपमान है।
खड़गे के इस बयान पर नेता सदन जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए पलटवार किया और स्पष्ट किया कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर नियमों के तहत चर्चा को तैयार है। बहस बढ़ती गई और अंततः राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
इस तरह खड़गे का जन्मदिन एक ओर जहां जश्न का कारण बना, वहीं दूसरी ओर संसद में राजनीतिक गरमाहट का भी केंद्र रहा।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल