Trending News

‘प्रधानमंत्री की लापरवाही से हुआ हमला, देश से माफी मांगे मोदी’ – कल्याण बनर्जी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 21-Jul-2025
:

टीएमसी सांसद का तीखा हमला, विपक्ष एकजुट होकर उठा रहा ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम मुद्दा

संसद का मानसून सत्र इस बार विपक्ष के तीखे तेवरों के साथ शुरू हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग कर दी है।

लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह की लापरवाही के चलते आतंकवादी देश में घुस आए और निर्दोष लोगों की हत्या कर भाग निकले। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की अक्षमता के कारण यह हमला हुआ और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

कल्याण बनर्जी ने खुफिया एजेंसियों की विफलता और सरकार की विदेश नीति पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री में कोई क्षमता नहीं है, और एक भी देश उन्हें पसंद नहीं करता।”

इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव और बढ़ गया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर में गिरे फाइटर जेट्स, डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों को लेकर सरकार को घेरा।

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रूल 67 के तहत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से भारत का अपमान हुआ है। विपक्ष का स्पष्ट कहना है कि इस गंभीर विषय पर सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री से ही जवाब चाहिए।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News