मॉर्निंग वॉक के दौरान चक्कर आने से मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती
चेन्नई के निजी अस्पताल में चल रही है जांच, एहतियातन रखे गए ऑब्जर्वेशन में
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आज सुबह तबीयत बिगड़ने के चलते चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, वे रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उन्हें हल्का चक्कर आया।
एहतियातन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी प्रारंभिक जांच की गई और फिर कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई गंभीर चिंता की बात सामने नहीं आई है, लेकिन मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर सुरक्षा और स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य सरकार की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल