चलती ट्रेन के डिब्बे से उठा धुआं, बड़ी दुर्घटना टली
मरुदुर में अलर्ट रेलवे कर्मियों ने रोकी हसन-सोलापुर एक्सप्रेस, सुरक्षित उतरे यात्री
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। हसन-सोलापुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11312) के एक डिब्बे से अचानक धुआं उठता देख अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब पौने छह बजे मरुदुर गांव के पास की है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, चौथे कोच में तकनीकी खराबी के चलते 'ब्रेक बाइंडिंग' से धुआं उठता देखा गया। मरुदुर में तैनात सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत रेड सिग्नल देकर ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने घबराते हुए अपना सामान उठाया और जल्दी से डिब्बों से बाहर निकल गए।
रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी खामी को तत्काल दूर किया। फिलहाल कोच की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि खराबी के असल कारणों का पता लगाया जा सके।
रेलवे की मुस्तैदी और यात्रियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद रेल विभाग द्वारा ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा की जा रही है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल