Trending News

ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सैन्य ताकत का दिखा दम: पीएम मोदी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 21-Jul-2025
:

मेड इन इंडिया’ हथियारों की बढ़ी वैश्विक मांग, पीएम ने की सांसदों की एकजुटता की सराहना

मानसून सत्र के आगाज़ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से संवाद करते हुए भारत की सैन्य शक्ति और ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों पर दुनिया के बढ़ते भरोसे का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जो लक्ष्य तय किया था, उसे सौ प्रतिशत हासिल किया। आतंकियों के आका को उनके ही घर में 22 मिनट में जमींदोज कर दिया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया भारत की मिलिट्री पावर, खासकर मेड इन इंडिया हथियारों की तरफ आकर्षित हो रही है। जब भी मैं दुनिया के नेताओं से मिलता हूं, वे भारत की रक्षा ताकत को लेकर खुलकर चर्चा करते हैं।”

पहलगाम की घटना को बेहद क्रूर करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बाद देशहित में सभी दलों के सांसदों ने विदेश भ्रमण कर दुनिया के सामने पाकिस्तान की असलियत उजागर करने का काम किया। उन्होंने कहा, “इस राष्ट्रीय अभियान में जिस तरह सभी दलों और सांसदों ने एक स्वर में देश का पक्ष रखा, वह सराहनीय है। इससे न सिर्फ दुनिया में भारत की बात सुनी गई, बल्कि देश में एक सकारात्मक वातावरण भी बना।”

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी दलों और सांसदों का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रहित में एकजुटता का यह उदाहरण आने वाले समय में प्रेरणा देगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News