मानसून सत्र का आगाज़, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर वोटर विवाद तक गरमाएंगे मुद्दे
21 अगस्त तक चलेगा सत्र, सरकार पेश कर सकती है 16 अहम विधेयक
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र की शुरुआत से ही इसके हंगामेदार रहने के संकेत मिल रहे हैं। खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार संसद बैठ रही है, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सीधी टक्कर तय मानी जा रही है।
इस बार का सत्र न केवल सियासी बहसों, बल्कि महत्वपूर्ण विधेयकों की वजह से भी खास रहने वाला है। सरकार इस सत्र में 16 विधेयक पेश कर सकती है। इनमें मर्चेंट शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल 2025, तटीय नौवहन विधेयक, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, मणिपुर GST बिल, IIM संशोधन बिल और टैक्सेशन संशोधन बिल प्रमुख हैं।
वहीं, चर्चा के मुद्दों में सबसे प्रमुख रहेगा ऑपरेशन सिंदूर। संसद में इस पर तीखी बहस की संभावना है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के मूड में है।
सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष की एक बड़ी मांग को मानते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की सहमति दे दी है।
इसके अलावा विपक्ष बिहार में SIR प्रक्रिया और वोटर रिवीजन एक्सरसाइज को लेकर भी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधेगा। इस मुद्दे पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर सत्र के दौरान देखने को मिल सकता है।
कुल मिलाकर, यह मानसून सत्र नीतिगत फैसलों और राजनीतिक गर्मी, दोनों के लिहाज़ से अहम साबित होने जा रहा है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल