‘एक सेकंड में दौड़कर हाउस से निकले…’, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर निशाना
लोकसभा में बोले- मुझे बोलने नहीं दिया जाता, यह नया दृष्टिकोण है
संसद के मानसून सत्र 2025 की शुरुआत विपक्ष के हंगामे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग के साथ हुई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर तक स्थगित कर दी गई। इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्षी सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, को बोलने की अनुमति नहीं है। मैं लोकसभा में विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे कभी बोलने ही नहीं दिया जाता। यह एक नया दृष्टिकोण है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री एक सेकंड में दौड़ कर हाउस से निकल गए और कोई भी चर्चा नहीं की। सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि सरकार के लोग तो बोल सकते हैं, लेकिन विपक्ष को कोई स्पेस नहीं दी जाती। हम दो शब्द कहना चाहते थे, पर विपक्ष को इजाजत नहीं है।”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी कहा कि “अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो विपक्ष के नेता को क्यों नहीं बोलने दिया जाता। अगर हर चीज़ के लिए सरकार तैयार है तो विपक्ष का मुंह क्यों बंद किया जा रहा है। खड़े हैं बोलने के लिए, तो बोलने देना चाहिए।”
इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया। पार्टी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य सत्र को चलने नहीं देना है। उन्होंने कहा, “सत्र शुरू हुआ तो प्रश्नकाल में बाधा क्यों? अध्यक्ष बार-बार कह रहे थे कि प्रश्नकाल के बाद बोलने की अनुमति दी जाएगी।”
वहीं, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि “सरकार चर्चा के लिए तैयार है, रक्षा मंत्री ने भी दोहराया, लेकिन विपक्ष ने पहले दिन से ही कामकाज नहीं होने दिया। यह पूर्वनियोजित प्रतीत होता है।”
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल