Trending News

मोदी का समर्थन बना शशि थरूर की मुश्किल, केरल कांग्रेस ने किया किनारा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 21-Jul-2025
:

कहा- जब तक रुख नहीं बदलते, नहीं बुलाया जाएगा कार्यक्रमों में

ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार का समर्थन करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस की मर्जी के खिलाफ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने और सरकार की विदेश व सुरक्षा नीति की तारीफ करने के बाद अब केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक थरूर अपना रुख नहीं बदलते, उन्हें पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।

शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चौथी बार सांसद हैं और राज्य में लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। लेकिन के मुरलीधरन ने स्पष्ट किया है कि उन्हें अब उनके ही संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यक्रमों से दूर रखा जाएगा।

मुरलीधरन ने मीडियाकर्मियों से कहा, “थरूर अब हमारे साथ नहीं हैं। इसलिए उनके बहिष्कार का कोई सवाल नहीं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य होने के बावजूद उन्हें अब हम में से एक नहीं माना जाता। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी।”

इससे पहले शशि थरूर ने बयान दिया था कि किसी भी नेता की पहली वफादारी देश के प्रति होनी चाहिए, न कि पार्टी के प्रति। उन्होंने कहा था, “अगर देश ही नहीं रहेगा तो पार्टियों का कोई फायदा नहीं।”

थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और सेना की खुलकर सराहना की थी। उन्होंने पीएम मोदी की विदेश नीति की भी तारीफ की, जिससे कांग्रेस के भीतर असंतोष और बढ़ गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News