क्या नीतीश बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार में बढ़ी हलचल बिहार के नेताओं ने जताई खुशी, भाजपा-केंद्र के फैसले का इंतजार
पटना/नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सोमवार को अचानक स्वास्थ्य कारणों से दिए गए इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब इस पद के संभावित दावेदारों को लेकर अटकलें शुरू हो चुकी हैं और इस दौड़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे प्रमुखता से सामने आ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक, हर कोई इस संभावना की चर्चा कर रहा है।
बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इसका फैसला केंद्र सरकार को करना है, लेकिन अगर बिहार से कोई उपराष्ट्रपति बनता है तो उन्हें खुशी होगी। वहीं मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी इस संभावना को अच्छा बताया और कहा कि अगर नीतीश बनते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हर कोई नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि नीतीश का इस पद पर जाना बिहार और देश दोनों के लिए सम्मान की बात होगी।
इन अटकलों को हवा तब मिली जब राजनीतिक पत्रकार समीर चौगांवकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा बिहार चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी और नीतीश कुमार को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा। चौगांवकर के अनुसार, जदयू का उपमुख्यमंत्री भी बनेगा और भाजपा-जदयू गठबंधन एक बार फिर नई सियासी रणनीति के साथ सामने आएगा।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का अनुमान है कि नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाए जाने के साथ ही धनखड़ को भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
नीतीश कुमार 2005 से लगातार बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने पिछले साल एनडीए में वापसी के साथ अपने नौवें कार्यकाल की शुरुआत की थी।
अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व पर टिकी हैं कि वह इस संवैधानिक पद के लिए क्या फैसला लेती है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल