Trending News

देशी दूध की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ‘ईश्वर की सच्ची भक्ति सेवा में है, प्रतीकों में नहीं’ वेंकटेश्वर मंदिर में केवल देशी गायों के दूध से पूजा की मांग वाली याचिका खारिज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Jul-2025
:

नई दिल्ली। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में वेंकटेश्वर मंदिर की पूजा में केवल देशी गायों के दूध के उपयोग की मांग को लेकर दायर रिट याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम प्रतीकों में नहीं, बल्कि जीवों की सेवा में है।

याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि मंदिर ट्रस्ट के दानदाताओं और अन्य संगठनों ने इस याचिका का समर्थन किया है। उन्होंने आगमशास्त्रों के हवाले से पूजा में देशी गायों के दूध की अनिवार्यता की दलील दी।

इस पर न्यायमूर्ति सुंदरेश ने कहा, “गाय तो गाय ही है। यह वर्गीकरण केवल मनुष्यों के लिए है – भाषा, धर्म, जाति या राज्य के आधार पर – ईश्वर के लिए नहीं। ईश्वर सभी के लिए एक समान है।”

वकील द्वारा पूजा को आगमशास्त्रों के अनुसार करने की मांग पर पीठ ने कहा, “आप जो भी अनुष्ठान करते हैं, वह ईश्वर के प्रति प्रेम का प्रतीक है। इससे अधिक कुछ नहीं।”

जब वकील ने कहा कि यह एक अनिवार्य धार्मिक प्रथा है और संविधान पीठ के दो फैसलों का हवाला देने की कोशिश की, तो न्यायमूर्ति सुंदरेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब आप कहेंगे कि तिरुपति के लड्डू भी स्वदेशी होने चाहिए

अंततः अदालत की टिप्पणी के बाद, याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News