Trending News

थरूर पर मुरलीधरन के बयान से कांग्रेस में विवाद, सांसद बोले– 'बिना ठोस आधार के आरोप निरर्थक' राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर मतभेद के बाद उठे बहिष्कार के सुर, थरूर ने मांगा बयान का वैध आधार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Jul-2025
:

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद एक बार फिर सतह पर आ गए जब वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन द्वारा पार्टी सांसद शशि थरूर को पार्टी कार्यक्रमों से बाहर रखने की टिप्पणी के बाद थरूर ने तीखा जवाब दिया।

थरूर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मुरलीधरन के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है और जब तक ऐसा कोई आधार सामने नहीं आता, तब तक जवाब देना आवश्यक नहीं। उन्होंने कहा, “ऐसा कहने वालों के पास भी अपने बयान का आधार होना चाहिए। जब तक कोई ठोस आधार न हो, जवाब देने की कोई ज़रूरत नहीं है।”

थरूर ने पार्टी में मुरलीधरन की स्थिति पर भी सवाल खड़ा करते हुए पूछा, “पहले बताइए, इस दावे का आधार क्या है? पार्टी में उनका क्या पद है?” उन्होंने कहा, “मुझसे दूसरों के व्यवहार के बारे में मत पूछिए, आप उनसे ही सवाल कीजिए। मैं सिर्फ़ अपने व्यवहार के बारे में ही बात कर सकता हूं।”

विवाद की शुरुआत रविवार को हुई जब मुरलीधरन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलते, उन्हें तिरुवनंतपुरम में आयोजित पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। मुरलीधरन ने यह भी कहा कि थरूर अब "हम में से एक" नहीं हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जो आगामी रणनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकते हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News